रतलाम जिला पुनः कोरोना दशहत की चपेट में-
निहारीका वाणी समाचार पत्र ने दिनांक 3 जून को ही कर दी थी शंका जाहिर-
(चुन्नीलाल परमार )
रतलाम / निहारीका वाणी समाचार पत्र ने दिनांक 3 जून के अपने अंक में इस संवाद दाता ने पहले ही आशंका जाहिर कर दी थी की ,जिसप्रकार रतलाम शहर में सोशल डिस्टेन्स नियम की धज्जियां उडाई जा रही है, को देखतें हुए लगता है, कि शहर वासी कोरोना को आमंत्रित दे रहे हैं ।
आखिर हो वही रहा है, रतलाम जिलें की जावरा शहर में दो व्यक्ति गाडी खाना क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव पायें गयें हैं वहीं एक महिला पठान टोली की थी जिसकी मृत्यु हो चुकी हैं ।जावरा शहर में तीन कोरोना संक्रमण व्यक्ति पायें गयें हैं। वहीं रतलाम शहर में भी दो नये कोरोना पाजिटिव व्यक्ति पाये गयें हैं । जिसमें एक पुलिस कर्मी बताया जा रहा है ,के परिवार को होम कोरेन्टाइज किया गया है ।
रतलाम जिलें में अबतक कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या पहुंची 51,,,
सब सावधान रहें सोशल डिस्टेन्स का पालन करें मास्क लगाये घर में रहें ।शासन के निर्देशों का करें पालन ।