कोरोना संक्रमण में, विश्व में भारत पहुंचा चौथे पायदान पर-

बड़नगर / (उज्जैन ) (चुन्नीलालपरमार ) कोविड 19 से वैसे विश्व अछूता नहीं है, हाँ यह अवश्य है की विश्व के अन्य देशों ने इस महामारी को वैज्ञानिक आधारों पर नियंत्रण कर लिया है, तो कंई मनोवैज्ञानिक तोर तरीकों से नियंत्रण पाया है ।


भारत देश के तो हालाते बंया करना विपदा को आमंत्रित करने से कम नहीं है,यहाँ वैग्यानिक आधार बाद में अपनाये जातें हैं पहले झाड फूंक ओर टोटके अपनाये जातें हैं, जबतक रुग्णता पुरे शरीर में फैल कर अपनी जडे जमा लेती है । जैसे सोमनाथ के मंदिर को लूटने वाले लूटेरे आ रहें थें ,ओर यह जानकर सोमनाथ मंदिर में लोग लूटेरों को अंधे करने का टोटका करते रहें, अंततोगत्वा टोने टोटके कुछ काम नहीं आयें, मंदिर लूट लिया जाता है । बस सबकुछ ऐसा ही हुआ है । जब लोक डाउन खोलना था तब बंद किया गया ओर जब खुला रखना ता तब बंद रखा गया ।सही कहने वालो को छोटा बच्चा समंझ कर हंसी उडाई जाती हैं, खैर आज मतलब है हमें,कोरोना संक्रमण से बचने से- वर्तमान में भारत विश्व में कोरोना संक्रमण फैलने में चौथे पायदान पर इजाफा कर लिया है जो गहन चिंता का विषय हैं ।


फ्रांस,इटली,अमेरिका,भारत विश्व के अन्य देशों में भी संक्रमण हैं किन्तु नियंत्रण में हैं ।


भारत में सुकून इससे हैं की भारत की कोरोना रोग से मृत्यु दर विश्व के अन्य देशों की तुलना में कम हैं ।


मृत्यु दर कम होने का कारण हमारे यहाँ की जलवायु ओर भारत का गांवो में बसना महत्वपूर्ण कारण है, वहीं चिकित्सक ओर प्रशासन को भी इस में कमतर नहीं आकं सकते हैं हम । शासन का प्रबंधन तो हम सब देख ही रहे हैं,सब अपने अपने कर्तव्य में लगें हुए हैं ।


भारत में महाराष्ट्र के हालात हो रहें हैं भया वह- सूत्रों से ग्यात हो रहा है की महाराष्ट्र के कुछेक शहरों में , शव दाह गृह में लग रही है 18 से 36 घंटों तक की प्रतिक्षा कतार ,बाँट रहे हैं प्रतिक्षा पर्ची ।


देश दुनिया के हालातों को देखते हुए हमें स्वयं को सुरक्षित रहना है ,भले सरकार ने लोक डाउन में छूट देदी हो ।


लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करें , सरकार की गाइडलाइन का सब पालन करें ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार