ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवा में, जन स्वास्थ्य रक्षक ही ,स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ की हड्डी हैं -



 


मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ


 


उज्जैन /( चुन्नीलाल परमार )अल्प व्यय में किसी रुग्ण व्यक्ति को प्रथम उपचार और धैर्यता बंधाने में, बढे चिकित्सक की भूमिका में जन स्वास्थ्य रक्षक ही होते हैं ।


 उक्त उद्गार ओउम् प्रकाश राजोरिया (भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओर उज्जैन संभाग अध्यक्ष) ने, मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन, जिला उज्जैन की बैठक दुधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण जैथल में आयोजित की गयी थी, में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजोरिया ने संबोधित करते हुए कही ।


वर्तमान में भी कोरोना योद्धा की भूमिका में, जन स्वास्थ्य रक्षक की भूमिका सक्रिय ओर सराहनीय हैं । जन स्वास्थ्य रक्षक शिक्षा कर्मी पंचायत कर्मी के साथ का घोषित नाम है ,जो दिग्विजय सिंह  कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे तब से आज तक हैं । तात्कालिक कांग्रेस सरकार ने शिक्षा कर्मी पंचायत कर्मी को पांच सो रुपये प्रतिमाह का मानदेय जारी कर आज पचास हजार रुपये महीने का कर्मचारी बनवा दिया हैं किन्तु जन स्वास्थ्य रक्षक को उपेक्षित रखा जो अफसोस का कारण हैं ।, विगत पन्द्रह माह की कमलनाथ सरकार ने भी कोरा आश्वासन ही दिया है जन स्वास्थ्य रक्षको को ।


मुझे ध्यान हैं ,आप सभी की ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकीय सेवा करने का, जब प्रदेश में सडको की हालत काफी दयनीय थी,आवागमनो के साधनों का अभाव था ,तब से लगाकर आज तक जनता को स्वास्थ्य सेवा आप ही दे रहे हैं ।


मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ,


वर्तमान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र  बहुत नेक दिल प्रतिनिधि है, । आपकी समस्या उनके सामने मैं रखकर निदान करवाने का प्रयास करूंगा, मुझे विश्वास है आपकी समस्या पर वे निश्चित ही सकारात्मक निर्णय लेंगे ।


 उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक विक्रम परमार उज्जैनिया, प्रदेश अध्यक्ष बी एल प्रजापति थें ।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने फीवर क्लिनिक जन स्वास्थ्य रक्षको की सेवा सहभागिता का विषय रखा, श्री राजोरिया ने स्थानीय सांसद व विधायकों के माध्यम से ,जन स्वास्थ्य रक्षको को सपोर्ट स्टाफ के रूप में, शासकीय में घोषित सेवा अधिकार दिलवाने का आश्वासन दिया है ।


कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हरिश शर्मा ने किया ।


इस अवसर पर


जितेन्द्र राठोड, प्रकाश सिन्दल, संतोष चौहान, दिलीप सिंह राठौर, लाडसिहं बडाल ,बद्री प्रसाद विश्वकर्मा, जगदीश नरवरिया, अंतर सिंह गुर्जर हनुमंती ,बने सिंह राठौर, राजाराम भेसोलिया, महेश खाकरे, लक्ष्मी नारायण गेहलोत, दरबार सिंह ,भगवान सिंह गुर्जर, दुर्गाशंकर मालवीय ,अजय सिंह सोलंकी ,अब्दुल फईम, दुलिचंद मालवीय, रामेश्वर प्रजापत, सुरेश मालवीय, मुबारिक पटेल, दयानंद शर्मा ,अब्दुल हकीम, गजराज सिंह कपेली ,बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा, बलराम शर्मा ,राधेश्याम सोलंकी, वेद प्रकाश तिवारी, शंकरलाल चौधरी ,रामेश्वर भटोल, अंम्बाराम दीक्षित ,राधेश्याम वाघेला, मेहरबान सिंह चौहान, गोवर्धन लाल ,युनुस खान ,कमल सिंह प्रजापति, संतोष फूलेरिया, राधेश्याम मालवीय ,दयाराम, शरीफ शाह ,अनोखिलाल पांचाल, गोपाल राठौर ,दुर्गा शंकर ढाबला सिया ,कमल सिंह, भेरूलाल, दरबार सिंह पारसी ,देवकरण खत्री ,सुनील जोशी ,जगदीश चंद्र, दयाराम मालवीय ,भवानी शंकर, कैलाश मालवीय ,विक्रम सिंह डाबी ,नागु सिंह ,कैलाश लिम्बादित ,आदि जन स्वास्थ्य रक्षक उपस्थिति थें ।


उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को सेनेट्राइज किया एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन पूर्णतः किया गया था ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार