दीप की रोशनी से जगमगाएगी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी - गत 3 माह से बंद है स्ट्रीट लाईट, जिम्मेदारों ने नहीं सुनी तो वार्ड के युवा ने उठाया सराहनीय कदम


हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गत 3 माह से बंद है स्ट्रीट लाईट, 🤔


 


शाजापुर। नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में आने वाले वार्ड नंबर 27 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत तीन माह से स्ट्रीट लाईट बंद थी। वाडर्वासियों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नपाधिकारी से की। लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। ऐसे में वाडर्वासियों की समस्या को देखते हुए वार्ड के युवा दीप कलेशरिया ने स्वयं के खर्च से करीब दो दर्जन एलईडी स्ट्रीट लाईट वाडर्वासियों को भेंट की।


यूं तो नगर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाने का जिम्मा नगर पालिका का है।


साथ ही उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी नगर पालिका की ही है, लेकिन वार्ड नंबर 27 में गत तीन माह से स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी थी। रहवासियों ने पहले वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत की और जब कोई परिणाम सामने नहीं आया तो उन्होंने नगर पालिका अधिकारी से स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की लेकिन वहां से भी वाडर्वासियों को निराशा ही हाथ लगी। वाडर्वासियों ने बताया कि अंधेरे के कारण जहरीले जीवों का खतरा बना हुआ था। वहीं चोरी सहित अन्य अपराध का डर भी वाडर्वासियों में रहता था। वाडर्वासियों की इस समस्या का जब कोई हल नहीं हुआ तो वार्ड के युवा दीप कलेशरिया ने स्वयं के खर्च से करीब दो दर्जन एलईडी स्ट्रीट लाईट खरीदी और शनिवार को वाडर्वासियों को ये लाईट भेंट की। युवा दीप कलेशरिया ने बताया कि करीब 3 हजार रुपए की एक लाईट है। जब वाडर्वासियों की समस्या को देखा तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने लाईट बांटने का निर्णय लिया।


वाडर्वासियों की हर समस्या के लिए तत्पर दीप


वार्ड में कोई भी समस्या हो तो दीप कलेशरिया उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं। लॉकडाउन अवधि में भी दीप ने जरूरतमंदों की काफी मदद की। वहीं वार्ड में कहीं भी जहरीले जीव मिलने की सूचना मिलती है, तो दीप अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं। स्ट्रीट लाईट की समस्या भी वार्ड में करीब 3 माह से बनी हुई थी। आगामी दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में वाडर्वासियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए दीप ने उनकी मदद कर अपना कर्तव्य पूरा किया।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार