दैनिक समाचार पत्र निर्णायक के संपादक, श्री अनिल  तिवारी जी का जन्म दीन मनाया फलदार वृक्ष के पौधे लगाकर-





( चुन्नीलाल परमार ) 


उज्जैन / यूँ तो जन्म दिन की यादों को ताजा करने के लिए, कंई आयामों का सहारा मित्र गण लेते रहते ।, जिसकी जैसी सोच ऐसे रास्ते अख्तियार करते रहते हैं ।


इन सबसे हठकर प्रकृति प्रेमी ओर दैनिक समाचार पत्र निर्णायक के संपादक, अनिल तिवारी ने अपना जन्मदिन चिंतामण मार्ग स्थित योग माता आश्रम में, मंहामंडलेश्रवरी माता श्री के सानिध्य में, अपने साथी,


श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया


(सूचना सागर समाचार पत्र के संपादक)


 श्री प्रदीप तिवारी


( अपनी नजर समाचार पत्र के संपादक )


श्री वीरेंद्र  ठाकुर


(निहारिका वाणी समाचार पत्र के संपादक एवं उज्जैन की महिमा के प्रधान संपादक ) 


 श्री त्रिलोक पुरोहित


( शिक्षा ओर संस्कृति समाचार पत्र के संपादक)


के साथ मिलकर  


 


जन्म दिवस पर पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


रविवार को विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे लगाकर मनाया गया जन्म दिन । पौधे रोपे।


इस अवसर पर


श्री राजेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि जन्म दिन व अन्य शुभ कार्यों में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना सराहनीय है। इस दौरान सभी ने दायित्वधारी वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी को जन्म दिन की बधाइयां दीं, 


 


इस कार्यक्रम में आश्रम मंहामंडलेश्रवरी साध्वी योग माता एव अन्य आश्रम संहयोगियो का योगदान सराहनीय रहा है


मंहामंडलेश्रवरी योग माता श्री ने, श्री अनिल तिवारी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में, उज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनायें आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार