भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश सदस्य ,ओम राजोरिया ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र से भोपाल में की सौजन्य मुलाकात -
डॉ नरोत्तम मिश्र से भोपाल में की सौजन्य मुलाकात -
उज्जैन / (चुन्नीलाल परमार )उज्जैन मध्यप्रदेश के कद्दावार नेता , मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ मंत्री , उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री , डॉ नरोत्तम मिश्र से भोपाल में मुलाकात करते हुए, श्री राजोरिया ने तराना विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त, पेयजल समस्या निदान हेतु,ध्यानाकर्षित करवाया गया है ।
वर्तमान में कायथा में पेयजल समस्या के साथ कंई ओर भी समस्या है ,जो जनहितो को प्रभावित कर रही है के निदान हेतु भी आग्रह किया है ।
माननीय मंत्री महोदय ने समस्या शीघ्र निदान हेतु आश्वासन दिया साथ ही संबधित अधिकारियों को तत्काल दियें हैं आदेश ।