त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंगों पर भी कोरोना करने लगा प्रहार-


 


त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंगों पर भी कोरोना करने लगा प्रहार-


  (चुन्नीलाल परमार) 


 उज्जैन / कोरोना रोग प्रतिरोध कर्तव्य में लगें, त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के कर्मचारी ओर अधिकारीयों की ओर भी, कोरोना किसी न किसी रूप में अपनी नजरें तिरछी करने लग गया है । दो योद्धाओं की हुई मृत्यु ह्रदय गति रुकने से-


त्रि स्तरीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारीयो में मचा हड़कंप ,- कोरोना रोधी कार्य में लगे , एक दीन में दो पंचायत समन्वय अधिकारी क्रमशः निशांत मोहम्मद कुरैशी जिला शाजापुर जनपद पंचायत शाजापुर एवं जय प्रकाश पनिका जनपद पंचायत सिंधी की मृत्यु होने से, मध्यप्रदेश के समस्त पीसीओ में छाई शोक की लहर ।


इस घटना से समस्त ग्राम पंचायत सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक/ सहायक विकास विस्तार अधिकारीयों में दशहत का माहोल निर्मित हो गया है ।


पंचायती राज कर्मचारी अधिकारी महा संघ के प्रांती अध्यक्ष आर,पी, शुक्ला, संयोजक केदार परिहार एवं पीसीओ संघ के प्रांती अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह भदौरिया प्रांती उपाध्यक्ष चुन्नीलाल परमार ने दोनों दिवंगत पीसीओ के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि एवं शासन से मांग की हैं की , दोनों दिवंगत पीसीओ को कोरोना बीमा योजना अंतर्गत पचास पचास लाख की आर्थिक मदद उनके उत्तराधिकार को शीघ्र प्रदान करें एवं परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा स्वरुप शासकीय सेवा में लेने कि की हैं मांग ।


लोक डाउन होने के कारण, दोनों दिवंगत पीसीओ साथियों को समस्त पीसीओ साथियों ने एवं सचिव /ग्राम रोजगार सहायक मध्यप्रदेश में पदस्थ समस्त ने,जो जहाँ थे वहीं से दी श्रद्धांजलि ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प