टिड्डी दल ने आखिर उज्जैन जिले में किया प्रवेश महिदपुर एसडीएम,और सीईओ ने सभी को किया संचेत,
(चुन्नीलाल परमार)
उज्जैन / राजस्थान से आलोट से होकर महिदपुर क्षेत्र के गांव झूठावद इसन खेडी होता हुआ महिदपुर सीटी में अपनी उपस्थिति देता हुआ, घोसंला की ओर किया था रुख संभावना जताई जा रही थी , तराना या घटिया की ओर होगा अग्रसर किन्तु टिड्डी दल ने पलटी मार धारा खेडा नारायणा गांव की ओर रुख कर लिया है ।
सायंकाल 6:15 बजे की स्थिति में नारायणा गांव की ओर मंडराने रहा है टिड्डी दल ।
यदि टिड्डी दल आगे बडता हैं तो संभावना जताई जा रही है रात्रि विश्रान्ति उन्हेल खाचरौद या नागदा क्षेत्र में रात्रि मे हो सकता है बसेरा सो सब कृषक गण ,रहे सावधान ।