स्वास्थ्य विभाग ने देर रात जारी किया कोरोना हेल्थ बुलिटिन, मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज,


 


बुलिटिन, कहीं बड़े सवाल खड़े कर रहा है


 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन / स्वास्थ्य विभाग ने देर रात जारी किया कोरोना हेल्थ बुलिटिन, कहीं बड़े सवाल खड़े कर रहा है


महामारी के इस दौर में अगर लोगों को इंतजार रहता है तो मेडिकल बुलेटिन का रहता है मेडिकल बुलेटिन भगवान भरोसे ही हो रहा है जारी मेडिकल बुलेटिन का पहली बात तो कोई समय ही नहीं जब अधिकारियों का मन हो तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जारी करवा दिया जाता है जब मेडिकल बुलेटिन एक-एक दिन लेट होने लगा है जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 11 तारीख को शाम को होने वाला बुलेटिन उन्हें 12 मई रात 1:30 बजे मिला


 


 मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज,


जिले में अब तक कुल 264 कोरोना पॉजिटिव,


कुल 45 मरीजों की हुई अब तक मौत,


109 जांच रिपोर्ट आना बाकी,


अब तक 106 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे।


------


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प