सोमवार दोपहर 2:00 बजे शहर कांग्रेस डॉक्टर महाडिक के घर के बाहर देगी धरना


सोमवार दोपहर 2:00 बजे


उज्जैन |  इंदौर से अपने बड़े भाई कोरोना पॉजिटिव को उज्जैन लाकर इलाज करने वाले डॉक्टर महाडिक जिनकी वजह से 16 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए लेकिन प्रशासन ने सत्ता के दबाव के चलते डॉ महाडिक पर अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया कि सोमवार दोपहर 2:00 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व कांग्रेसजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षीरसागर स्थित डॉ महाडिक के घर  के बाहर धरना देगे


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प