शिक्षा जगत में शोक की लहर छाई, हंसमुख मिलन सार व मृदुभाषी शिक्षिका श्री मती सुनीता रघुवंशी की मृत्यु संदेश से-
शिक्षा जगत में शोक की लहर
(चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / उज्जैन
भाटपचलाना संकुल केन्द्र अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय भाटपचलाना में पदस्थ शिक्षिका श्री मती सुनीता रघुवंशी की अल्प बीमारी के चलते दिनांक 8 मई को प्रातः 5:45 बजे बड़नगर में निधन हो गया । मृत्यु संदेश जैसे ही शिक्षक सहपाठीयो संकुल प्राचार्या आर एल मसार एवं अन्य शिक्षक साथियों को मिला सब स्तम्भ ओर शोकाकुल हो गयें, किसी को उम्मीद नहीं थी कि नियती अपना खेल ऐसे भी खेलती है ।
लोक डाउन होने के कारण जो जहां था उन्होने वहीं से दिवंगत रघुवंशी मैडम की आत्म शांती हेतू श्रंद्धांजलि अर्पित की हैं, वहीं संकुल प्राचार्या मसार सर ने शोक संदेश जारी कर श्रदाँजलि अर्पित की ।
वहीं मलोडा से श्रीमती मंजूला परमार,नरेन्द्र सिंह राणावत,पुष्कर पाटिदार,बनबनी से सज्जन सिंह सिसोदीया, औरडी चंद्रशेखर शर्मा ,देवेन्द्र सिंह राठौर , बादंरबेला दशरथ चौहान मोहनदास वैष्णव,नारेला मालवीय, भूवासा विनोद पंवार, मती ममता चौहान , नरेन्द्र चौहान, श्रीमती रुकमणी महावर, नौगांवा दिनेश रावल,बरडिया कैलाश परिहार भाटपचलाना से बाबुलाल मकवाना, बगदिराम जी चावडा, गौपाल शर्मा,गिरिश पुरोहित, साबीर हुसैन,व्याख्याता श्रीमती रेखा व्यास,प्रकाश राठौड़ श्रीमती मीरा सेंगर,श्रीमती आशा परमार संकुल स्टाफ अक्षय सोलंकी,जितेन्द्र सोलंकी आदि ने
श्रदाँजलि अर्पित की हैं । दिवंगत रघुवंशी मैडम अपने पिछे दो पुत्रियां छोड गयें हैं ।
स्वत लाभ भुगतान के लिए संकुल प्राचार्या ने की द्रुतगती से कार्यवाही-
संकुल प्राचार्या श्री मसार सर ने चर्चा में बताया की लोक डाउन के कारण नगरपालिका से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की दशा में, हमने शमशान घाट देयक पर्ची को ही मृत्यु प्रमाण पत्र मानकर ,दिवंगत रघुवंशी मैडम के स्वत लाभ भुगतान उनके आश्रितों को प्राप्त हो, इस हेतु उचित कार्यवाही कर दी हैं ।