शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन कांग्रेस गुरुवार से करेगी चरणबद्ध आंदोलन, विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर की कड़ी निंदा



विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर की कड़ी निंदा


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇


https://youtu.be/mfR1J1ttMG0


(वीरेंद्र ठाकुर) 
उज्जैन। बुधवार सुबह 7:00 बजे तराना विधायक महेश परमार एवं आलोट विधायक मनोज चावला नियमानुसार प्रशासन से अनुमति लेकर एवं लॉक डाउन की संपूर्ण शर्तों का पालन करते हुए मजदूर किसान न्याय यात्रा शुरू करने से पूर्व महाकाल के शिखर  दर्शन कर भोपाल की ओर रवाना हो रहे थे मिडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया की तभी महाकाल चौराहे पर उज्जैन पुलिस प्रशासन ने अलोकतांत्रिक तरीके से इन्हें रोक लिया और दोनों विधायकों सहित चार कांग्रेसजनों को पकड़कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया। जिसकी सूचना मिलने पर विधायक रामलाल मालवीय शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी  जिला अध्यक्ष कमल पटेल भेरूगढ़ जेल पहुंचे जिन्होंने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए शासन प्रशासन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसान एवं  मजदूरों की  समस्याओं को  निरंतर  अनदेखी कर रही शिवराज सिंह सरकार को  जगाने के लिए पूर्व घोषित यात्रा पर निकले कांग्रेस पार्टी के दोनों विधायकों  को पुलिस एवं प्रशासन ने  गिरफ्तार कर जेल भेजने का कृत्य शिवराज सिंह सरकार  एवं प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन, तानाशाही  व दमन पूर्ण कदम है। प्रशासन ने मजदूर व किसानों की आवाज उठाने निकले दोनों विधायकों सहित कांग्रेसजनों बिना शर्त रिहा नहीं किया तो शहर एवं  जिला कांग्रेस कमेटी गुरुवार से चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसकी कि पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी l 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प