शासन प्रशासन खेल रही है झूठ मूठ का खेल सारे दावे धरे के धरे रह गए "


दावे धरे के धरे रह गए


उज्जैन / जी हां हम बात कर रहे हैं उज्जैन जिले की जहां प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया है l इन दिनों कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं l जिसके चलते इस महामारी से निपटना और भी मुश्किल हो गया है l की कैसे इस चक्रव्यूह से बाहर निकला जाए या यू कहे तो पुराने कलेक्टर जैसे नए कलेक्टर साहब भी ऐसे ही साबित हो रहे हैं


जब आधा शहर गहरी नींद में सोया हो जब कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता है l यह भी एक चिंता का विषय है और वह भी भगवान भरोसे ही जारी होता है l बुलेटिन में भी पिछली बार कई गड़बड़ियां हुई जिम्मेदारों ने बताया था कि 8:00 बजे कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी होगा लेकिन समय पर बुलेटिन नहीं आने से कई लोग चिंतित रहते हैं  बुलेटिन देखने के लिए पर जब तक बुलेटिन आता है उनकी आधी रात हो जाती है l अब इसका दोषी कौन 


राम जाने ❓


2 दिनों से लगातार कोरोनावायरस के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं प्रशासन बैठा है सुस्त, प्रशासन को भी क्या कोरोना का भय खाए जा रहा है ❓


 


मीटिंग पर मीटिंग ली जा रही है पर कोरोनावायरस पर अभी तक अंकुश नहीं l अब इसे क्या माने जनता की लापरवाही या प्रशासन की लापरवाही l 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प