संभागायुक्त की मौजूदगी में नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली

 


 



संभागायुक्त की मौजूदगी में


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन । नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा की मौजूदगी में जिले के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवम चिकित्सा अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। कलेक्टर ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे स्वयम वायरस से सुरक्षित रखते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दें ।कलेक्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति को जीवन में इस तरह की सेवा करने का मौका एक से दो बार मिलता है। इसलिए इस अवसर का लाभ लेते हुए जन हितेषी कार्य करना चाहिए। कलेक्टर ने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई एक-दो सप्ताह में समाप्त होने वाली नहीं है। यह लंबी चलेगी ।इसलिए इस लड़ाई को धैर्य के साथ लड़ना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसका उपचार करना व क्वारन्टीन करना है । साथ ही उसके कांटेक्टस की ट्रेसिंग कर वायरस का फैलाव रोकना है । उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर लॉक डाउन का भी गंभीरता से पालन किया जाना आवश्यक होगा। अन्यथा कोरोना चैन तोड़ने में हम सफल नहीं होंगे । कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों से अलग अलग ग्रुप में चर्चा करके कार्य को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर से क्षितिज सिंघल , नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना , अतिरिक्त कलेक्टर अभिषेक चौधरी , एडीएम आरपी तिवारी ,अपर कलेक्टर जीएस डाबर अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार