सावधान सावधान आईडी हैकरों से सावधान-धोखा धडी का नया फंडा प्रचलन में आया है सो सब सावधान । 

 



सावधान सावधान आईडी हैकरों से सावधान-


(चुन्नीलाल परमार ) 


 उज्जैन / बड़नगर / धोखा धडी का नया फंडा प्रचलन में आया है सो सब सावधान ।


हुआ यूँ की मेरे गृह गांव ग्राम पंचायत मलोडा के सचिव भवंर सिंह  राठौर के आईडी के इन बाक्स से संदेश मुझ पर आया, औपचारिकता में हाय हेलो से, बात जिज्ञासा प्रकट तक बडी, अर्थात आर्थिक मदद की उम्मीद लियें,मुझे बताया गया, पैटीएम से 10000 मदद भुगतान करने के लिए,मुझे संदेह होने पर मैने फोन लगाकर भवंर सिंह



से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि मेरी आईडी हेक करके मेरे नाम से पता नहीं कोई धोके बाज रुपये मांग रहा है,ऐसे कंई मित्रों के फोन मेरे पास आ रहें हैं, मैने सावधानी वश उस फर्जी व्यक्ति के फोन नंबर ले लिये हैं जिसमें रुपये डालने का बता रहा था ।


 घटना की सूचना भवंर सिंह  ने पुलिस थाना भाटपचलाना को दुरभाष पर दी हैं तथा अपनी आईडी लोक करवा दी हैं ।आपके पास एसा कोई संदेश आयें तो आप भी तत्काल संबधित व्यक्ति से संपर्क करें या पुलिस को बतायें ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प