राष्ट्रीय  एवम राज्यीय राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे, प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर  ढाबा को खोलने की की अनुमति दी जाएगी

 



पेट्रोल पंप  एवम ढाबा खोलने की अनुमति दी गई है।


 उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन मार्गों पर प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढाबा  संबंधित एसडीएम से अनुमति प्राप्त कर प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुला रहेगा ।वर्तमान में कृषि उत्पादन, पीडीएस खाद्यान्न का परिवहन  व उपार्जन का कार्य प्रारंभ है  ।साथ ही  मेडिकल उपकरण व आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी है। इसी के मद्देनजर पेट्रोल पंप  एवम ढाबा खोलने की अनुमति दी गई है।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार