लोक डाउन को तोड़ती पुलिस,मामला मोहन नगर,थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र उज्जैन का-


 



 


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇👇


https://youtu.be/7hfCVBuLU5o


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन / कोरोना का कहर ,उज्जैन शहर को दिनों दिन अपने पाश में जकडे ही जा रहा है , शासन प्रशासन के चेहरे पर सिकन मिटने का नाम नहीं ले रहीं हैं, इस महामारी से उज्जैन शहर थाना क्षेत्र के एक थाना प्रभारी को अपनी जान की आहुति भी देना पडी जो बहुत खेद का विषय रहा है । वंही एकाध पुलिस कर्मी पुलिस की छवि को दागदार करने से नहीं चूक रहे हैं,इसका ताजा उदाहरण उज्जैन शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन नगर में आलोक में आ रहा है ।



उज्जैन जिला पुरा रेड झोन घोषित हैं ,प्रशासन पुरी चुस्ती दुरुस्ती के साथ अलर्ट हैं ऐसे में यह पुलिस कर्मी अपनी वर्दी की आड में फल फ्रुट व्यवसाय की काला बाजारी  में संलिप्त सा प्रतित हो रहा है ।



सनद रहे कोरोना महामारी के कारण पुरा उज्जैन शहर लोक डाउन हो कर धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं के बावजूद यह पुलिस कर्मी बे खोप होकर कोरोना संक्रमण फैलाने जैसे कार्य में किसकी शह पर लगा हुआ है !! जो चिंता का विषय हैं।


पुलिस अधीक्षक को चाहिए की ऐसे बे खोप पुलिस कर्मी पर नियंत्रण करते हुए पुलिस पर जनता का विश्वास कायम करें l



पूर्व पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में कुछ पुलिस कर्मी अनियंत्रित होने का प्रमाण दे चुके हैं जिनके असंवैधानिक खोप का शिकार आम व्यक्ति से लगाकर संभ्रात व्यक्ति ओर मिडिया कर्मी भी हुयें है ।



वर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जी से उम्मीद है की समस्त थाना प्रभारी अधिकारी को सख्त हिदायतें दे की जो पहले हुआ एसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । लोक डाउन तोडने वाले पुलिस कर्मी पर भी यथोचित कार्यवाही संस्थित की जावे ताकि पुलिस वर्दी का दुरुपयोग न हो ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार