किसानों की सुविधा के लिये गेहूं उपार्जन के लिये तौलकांटे लगवाये

 



किसानों की सुविधा के लिये गेहूं उपार्जन के लिये तौलकांटे लगवाये
 
उज्जैन। उज्जैन तहसील के तालोद, पंथपिपलई एवं लेकोड़ा क्षेत्र के किसानों का गेहूं उपार्जन का कार्य पहले लालपुर के पास साइलो पर किया जा रहा था। किसानों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए गेहूं उपार्जन का कार्य तालोद, पंथपिपलई एवं लेकोड़ा में ही किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक डॉ.मोहन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है। इस हेतु किसानों को अपने गेहूं का विक्रय के लिये दूर न जाना पड़े इसलिये उक्त ग्रामों में तौलकांटे लगाये गये हैं, जिससे इन तीनों केन्द्रों के आसपास के किसानों का गेहूं उपार्जन आसानी से हो सकेगा।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार