कच्ची हाथ भट्टी मदिरा के 6 प्रकरण पंजीबद्ध हुए मौके पर दो हाथ भट्टी चालू हालत में मिली मौके पर 50 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं महुआ गुड लहान लगभग 1500 किलो बरामद हुआ

 





मौके पर 50 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं महुआ गुड लहान लगभग 1500 किलो बरामद हुआ


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l आज  दिनांक 13 मई 2020 को उज्जैन सहायक आबकारी आयुक्त केसी अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में घोषित शुष्क दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी दल एवं व्रत तराना महिदपुर द्वारा अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रहण निर्माण आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बरखेड़ी बाजार जिला उज्जैन में तलाशी के दौरान कच्ची हाथ भट्टी मदिरा के 6 प्रकरण पंजीबद्ध हुए मौके पर दो हाथ भट्टी चालू हालत में मिली मौके पर 50 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं महुआ गुड लहान लगभग 1500 किलो बरामद हुआ आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के अंतर्गत कार्रवाई कर उक्त सामग्री को विधिवत जप्त किया गया जप्त सामग्री की कीमत लगभग ₹165000 है संपूर्ण कार्रवाई मैं आरके शुक्ला भगत श्रीमती सुनीता मालवीय श्रीमती कृतिका द्विवेदी श्रीमती संगीता राठौर  मूलचंद राम लखियानी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। यह जानकारी आरएच पचौरी प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष उज्जैन ने दी है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प