ग्राम पंचायत नागपुरा के गांव अजनोटी में मोत को दावत देता हुआ विद्युत मंडल की ला परवाही ओर , जन धन पर मंडराता खतरा-
ला परवाही ओर , जन धन पर मंडराता खतरा-
(वीरेंद्र ठाकुर )
उज्जैन l जिलें की तहसील घटिया की ग्राम पंचायत नागपुरा के गांव अजनोटी में मोत को दावत देता हुआ है ट्रांसफॉर्मर इसको देख हम विद्युत मंडल को दे दोष या ग्रामीणों की उदासीनता !!? कुछ ठीक से नहीं कह सकते हैं ।हाँ यह अवश्य कह सकते हैं कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन पोल ट्रांसफॉर्मर मेन्टेनेस नाम पर करोडों रुपये के ठेके दियें जातें हैं, आखिर वे ठेकेदार करते क्या है !? यह हम सहजता से लटकते तार झुकते 60 डिग्री पर पोल ट्रांसफॉर्म में बोर जाली से उलगते तारों को देख कर समंझ ही सकते हैं ।
आखिर इसके लिए कोन जवाब देह हैं,
भ्रष्टाचार,विद्युत मंडल या भयंकर घटनाओं को न्याता देते हुए देखते ट्रांसफॉर्मर के लिए उदासीन ग्रामीण जन !!?
जो भी सो सर्वप्रथम जवाब देही तो विद्युत मंडल की ही हैं ।
क्यूँ आँखे मूँदे विद्युत विभाग ऐसे मोत के सर्कस के आइटम बनें मुक दर्शक बना देख रह हैं!! क्या दाल में काला हैं या दाल ही काली है !!? जवाब तो विद्युत विभाग ओर आँखे मूंद कर चलने वाले जन प्रतिनिधियों को देना ही होगा,जब नागरिक होंगे
जहां कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में हालात इतने खराब चल रहे हैं ,अगर यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया तो कई घरों में अंधेरा छा जाएगा और लोगों को ऐसे में घरो से बाहर निकलना पड़ेगा
ट्रांसफॉर्मर के आसपास बच्चे खेलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं
ट्रांसफार्मर का एक फेस जो अंदर से ही पूरी तरह जल चुका है एवं 2 फेस जिस प्रकार से सप्लाई हो रहे हैं जिससे कई घरों में बल्ब जलते हैं लेकिन दिखते नहीं है और कभी कभी तेज लाइट मिलती है जिससे टीवी पंखे सहित बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो रही है । लाक डॉउन के बीच बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।
निहारिका वाणी द्वारा चर्चा में
आपने हमें मामला संज्ञान में लाया हैं तो करवा देंगे एक तो उस गांव में बिल का पैसा बाकी कहीं लोग नहीं भर रहे हैं बिल पर उसकी भी कोई चिंता नहीं अब वहां पर केवल चालू करने के लिए बहुत सारे ठेकेदार ने काम कराया था वह अंड संड करा है तो केवल में मिस्टेक हो गई है एमपी बी से सामान और ट्रांसफॉर्म मिल जाए तो मुझे कोई दिक्कत नहीं आप ने मामला संज्ञान में लाया है मैं साहब से बात करूंगा और जल्द करवा दूंगा
लाइनमैन रमेश चंद्र राठौर