Fir-आपके द्वार योजना के तहत उज्जैन जिले में  प्रथम दिन चार एफ आई आर दर्ज


प्रथम दिन चार एफ आई आर दर्ज


(वीरेंद्र ठाकुर )    


 उज्जैन l  fir आपके द्वार’’ poilet project योजना के अन्तर्गत रिस्पान्स टाईम को कम कर पीड़ित को थाने तक जाने में होने वाली परेशानी से बचाने एवं  उसके मन में पुलिस एवं व्यवस्था के प्रति विश्वास  में वृद्धि हेतु डायल 100 f.r.v.वाहन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फरियादी से मौके पर ही f.i.r. लेने की कार्रवाई शासन द्वारा प्रारंभ हुई है।


 दिनांक 12.05.2020 को f.i.r.आपके द्वार’’ poilet project योजना तहत जिला उज्जैन में फरियादी अजय चोहान की सूचना पर थाना बडनगर में डायल 100 द्वारा घटना स्थल पर जाकर अपराध क्रमांक 196/20 धारा 188, 270 भादवि मे  प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार फरियादी की सूचना पर थाना चिमनगंज पर एफआरवी-14 द्वारा घटना स्थल पर जाकर अपराध क्रमांक 472/20 धारा 188, 270 भादवि, अपराध क्रमांक 481/20 धारा 279,337 भादवि एवं अपराध क्रमांक 482/20 धारा 188,270 भादवि मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई । इस प्रकार f.i.r. आपके द्वार योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में प्रथम दिन कुल 4 एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाहीया की गई. मौके पर ही एफ आई आर दर्ज होने से फरियादियों को थाने जाने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी. पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादी काफी खुश नजर आए और उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास में वृद्धि हुई.


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार