दोनों विधायकों को जान से मारने की साजिश कर रही सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का का फुकेंगे पुतला


(वीरेंद्र ठाकुर) 


शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन


उज्जैन / तराना विधायक महेश परमार एवं आलोट के विधायक मनोज चावला बुधवार की सुबह नियमानुसार परमिशन लेकर महाकाल के शिखर दर्शन कर गरीब मजदूरों की लड़ाई के लिए किसान यात्रा लेकर पैदल भोपाल की ओर रुख कर रहे थे इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया और सभी पर केस दर्ज भी किया शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल ने आरोप लगाया कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के दबाव में प्रशासन दोनों विधायकों को रिहा नहीं कर रहा है और इन्हें इस महामारी के दौरान जेल में बंद कर दिया ताकि इन्हें कोरोना हो जाए और जिससे दोनों विधायकों की  जान पर बात आन पड़े क्योंकि बीजेपी सत्ता के लालच में सभी हदें अभी तक पार कर चुकी है अब यहां दोनों विधायकों को कोरोना कराकर जान से मारने की कोशिश में लगी है ताकि कांग्रेसी विधायकों की संख्या कम हो जाए कम हो जाए और यह सत्ता में बनी रहे शासन एवं प्रशासन की ओछी मानसिकता समझ से परे है कोरोना महामारी में इन्हें सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संस्थाओं को साथ में लेकर काम करना चाहिए परंतु यह अपनी राजनीति करने की गिरी हुई मानसिकता से बाज नहीं आ रहा है इस कारण कांग्रेस के दोनों विधायकों को जान का खतरा भी है  शासन एवं प्रशासन के इस कृत्य को लेकर आज कथाल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी फूंका जाएगा


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प