डाक्टर गुप्ता के दुष्परिणाम आने लगे बाहर, प्रशासन हुआ सख्त ।


 


 प्रशासन हुआ सख्त ।


(चुन्नीलाल परमार ) 


उज्जैन l बड़नगर  बड़नगर शहर के ह्रदय रोग चिकित्सक गुप्ता पिता पुत्र दोनों के साथ सह स्टाफ को कोरोना पाजिटिव पायें जाने पर प्रशासन ओर पब्लिक में हडकंप मच गया है, आनन-फानन में प्रशासन ने गुप्ता के संपर्क में आने वाले लोगों को किया घरों में रहने के लिये पाबंद ।


 बड़नगर तहसील की नायब तहसीलदार श्री मती रूपकला परमार ने जादंला जाफंला जलोदिया मिडंका खरसौद कला चिरौला लिम्बास बादंरबेला मलोडा भाटपचलाना बडगावा आदी गांवो का दोरा आज किया तथा डाक्टर गुप्ता के संपर्क में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया तथा उन्हें हर हाल में अपने अपने घरों में रहने की दी हिदायतें ,ग्राम पंचायत एवं संबधित कर्मचारीयो को दिये निर्देश कोरोना संदेही के स्वास्थ्य पर रखें नजर । 



गांव कल्याण पुरा में एक कोरोना संदेही मृतक के घर को किया गया है सिल वहीं गांव मलोडा में, चार व्यक्तियो ने क्रमशः पूर्ण सिंह,लाल सिंह,सावन सिंह एवं सोहन सिंह ने आगे आकर अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया तथा एहतियात के तोर पर स्वयं ओर परिवार को अन्य लोगों से दूर करके अपने आपको अपने घर की दहलीज के अंदर सुरक्षित कर लिया ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार