बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल एवं पुत्र शिवम मोरवाल की कोरोना परिक्षण रिपोर्ट आई निगेटिव-

 



 


कोरोना परिक्षण रिपोर्ट आई निगेटिव-


 (चुन्नीलाल परमार ) 


उज्जैन / बड़नगर / कंई दिनों से चर्चाओं का गांव बाजार घर द्वार था काफी गर्म,वजह बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल ओर उनके पुत्र को मेडिकल कॉलेज उज्जैन में लियें गयें, कोरोना जांच हेतू सैम्पल में बताया था कोरोना पाजिटिव के संदेही । तब से अब तक संशय की थी सरगर्मियां तेज ,मोरवाल  को मेडिकल कॉलेज उज्जैन में हो रही अ व्यवस्था ओर बढती मोत के आकंडो पर पहले से ही था संदेह, सो उन्होंने मेडिकल कॉलेज उज्जैन की कोरोना पाजिटिव संदेही रिपोर्ट को चैलेंज कर, इन्दौर करवाया पुनः परिक्षण । परिक्षण प्राप्त रिपोर्ट में विधायक मुरली मोरवाल  पुत्र शिवम एव पारिवारिक सदस्य एव निज स्टाफ की रिपोर्ट आई निगेटिव ।


आरडीगार्डी कालेज प्रबंधन पर ला परवाही ओर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ के पुख्ता मिल गयें प्रमाण- 


आरडीगार्डी कालेज प्रबंधन पर लापरवाही करने की जांच के मंडराने लग गयें थे पहले से ही बादल,। मोरवाल  तो विधायक हैं ,सो इन्होने इन्दौर में पुनः परिक्षण करवा लिया है आखिर गरीब कहाँ जा सकता है!!? इस प्रकरण से तो उभरकर ला- परवाही बाहर दहाढे मार रही है मेडिकल कॉलेज उज्जैन की , मध्यप्रदेश में उज्जैन में कोरोना मृतकों की नितदीन बढती संख्या कोरोना बिमारी ही नहीं, सबसे बडी वजह चिकित्सालय का चिकित्सक प्रबंधन ही रहा है, जिसका प्रमाण मुरली मोरवाल  एवं उनके एक पुत्र को कोरोना पाजिटिव का संदेही बताया गया था ।


 इस से प्रतीत होता है की कंई लोग जो कोरोना बिमारी नहीं होने के बावजूद,एसी कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट बताकर भयभीत बना दिया गया होगा ओर वे कालेज प्रबंधन की विफलता से मोत के काल में समा गयें हैं ,ओर नामें चड गयें हैं कोरोना नाम की बिमारी के ।


आखिर  वे मोत मरे लोगों के लिए अब कोंन होगा जवाबदेही !!


अब लगेगी राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप की झडियां ,,


 इस आरडीगार्डी कालेज प्रबंधन पर, जिस राजनीतिक हस्ती का होगा हस्तक्षेप उसको कैसें बर्दाश करेगी जनता ,यह तो समय की गर्त से समय पर आने वाला विचारों का तुफान ही बता पायेगा ।


आश्चर्य तभी हो रहा था कि आखिर तत्कालीन कलेक्टर शंशाक मिश्र जैसे दीर्घ अनुभवी व्यक्ति आरडीगार्डी कालेज प्रबंधन पर शिकंजा कसने में कैसे हो गये हैं विफल,,


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प