बड़नगर नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे आज से प्रारंभ-

 



ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सचिवो को दियें निर्देश-


 (चुन्नीलाल परमार) 


उज्जैन / बड़नगर / उज्जैन से कोरोना संक्रमण के बढते देख आकड़े, प्रशासन ने बड़नगर शहर में रहने वाले, हर घर परिवार की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी अद्यतन करने के लिए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को लगाया गया है ।


यह दल हर घर परिवार से संपर्क करके सर्दी,खांसी,बुखार किस परिवार सदस्य को हैं जानकारी लेख बद्ध करते हुए ,संबंधितों को होम कोरेन्टाइज,सेल्फ आइसोलेशन,बाहर से आने पर क्या क्या एहतियात बरतना हैं,ई पास /अनुमति लेकर आयें परिवार /व्यक्ति को कैसे परिवार से प्रथक समय अवधि तक रहना है समंझाइश दी जा रही है ।बड़नगर में जो कोरोना संक्रमित 28 पाजिटिव हैं उनका उपचार प्रचलित होकर उनकी स्थिति स्टेबल बनी हुई है । कल बड़नगर में कोरोना के नो सैपंल में 9 परिणाम प्राप्त हुऐ हैं सभी निगेटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन ने चैन की सांस ली हैं 07 रिपोर्ट आना शेष हैं ।


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एकता जायसवाल ने सख्त निर्देश दियें हैं की सर्वे के दौरान यदि कोई व्यक्ति संदेही लगता है तो उस व्यक्ति की सैम्पलिगं तत्काल लि जावे रिपोर्ट प्राप्त होने तक संबधित व्यक्ति को बतौर एहतियात के घर में रहने की हिदायत दी जावे या आवश्यकता लगने पर यथा योग्य उपचार प्रारंभ किया जावे ।


चर्चित गुप्ता हास्पीटल को covid-19 केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को एसडीएम जायसवाल मैडम ने प्रेषित किया है, जिसकी लिखित सहमति संचालक डाक्टर दिलीप गुप्ता ने शासन को प्रेषित की हैं ।


सनद रहे गुप्ता हास्पीटल में वेंटिलेटर,आई सी यू बेड, आक्सीजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध है ।


व्यापारी संघ ने एसडीएम से मुलाकात कर बताई अपनी समस्या- व्यापारी महासंघ ने मौखिक रूप से एसडीएम जायसवाल मैडम को अवगत करवाया हैं की, कृषकों ओर व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए कृषी बीज,खाद,बिल्डिंग मटेरियल,कृषि पाइपलाइन,सम मर्सिबल पंप क्रय विक्रय की अनुमति शहरी क्षेत्र में दि जाने की अपेक्षा की हैं ।


वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में दुध, किराना वस्तु,दवाइयां,पशु आहार की आपूर्ति ही हो रही है ।


 एसडीएम द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया है कि जैसे ही कोरोना संक्रमितो में गिरावट आयेगी, कलेक्टर ओर राज्य सरकार से जैसे निर्देश प्राप्त होते हैं आपको व्यापार करने की अनुमति शिघ्र दे दी जावेगी ।


ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सचिवो को दियें निर्देश-


कृषकों को आने वाली समस्या का करें त्वरित निदान जैसे प्याज भंडार गृह निर्माण सामग्री,खाद बीज,बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उपलब्ध करवाने की करें व्यवस्था ।


प्रशासन ने की हैं अपील-


किसी व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो तो छुपायें नहीं सर्वे दल को अवगत करवायें, गले में खराश,सर्दी खांसी या अन्य बिमारी जो कोरोना संक्रमण का लक्षण प्रतीत होता है को कोई छूपाता हैं बाहरी व्यक्ति को आश्रय बिना प्रशासन की जानकारी के देता है एसे व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।


 28 व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित थे उपचार पश्चात स्वस्थ हो गयें हैं ओर वे अपने घरों को गयें हैं वे 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहें । यदि वे बाजार में घूमते सामाजिक रूप से मिलते जुलते पायें जातें हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी ।


प्रशासन की मदद से समय समय पर नगर के हर क्षेत्र को सेनेट्राइज किया जा रहा है वहीं योग्य चिकित्सक डाक्टर सुरेश श्री वास्तव,डाक्टर स्वामी एवं निजी चिकित्सक डाक्टर खटोड जैसे कंई अन्य एक दर्जन डाक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं जिससे संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है । प्रशासन की पैनी नजरें हर हालातों पर जमी हुई है, तहसीलदार श्री सुरेश नागर नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार एसडीएम एकता जायसवाल के कुशल नेतृत्व में 24 घंटे स्थितियों परिस्थितियों पर अपनी पकड बनायें हुए हैं ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार