बड़नगर के-डाक्टर दिलिप गुप्ता पहुंचे घर कोरोना रोग से मुक्त- होकर
(चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर l हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर गुप्ता एवं कोरोना मृतक दवे परिवार की चिकित्सा करके स्वय कोरोना संक्रमित करने वाले डाक्टर दिलिप गुप्ता ,उपचार लेकर स्वस्थ होकर पुनः बड़नगर आ गयें हैं ।
बड़नगर शहर के लोगों नें तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया है, वहीं उन्होंने सभी के हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट की एवं अभिवादन स्वीकार किया है ।
सनद रहे, उनके (डाक्टर गुप्ता) उपर बड़नगर पुलिस ने महामारी फैलाने का अपराध पंजीबद्ध किया हुआ है ।