बड़नगर के-डाक्टर दिलिप गुप्ता पहुंचे घर कोरोना रोग से मुक्त- होकर

 



 (चुन्नीलाल परमार ) 



बड़नगर l हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर गुप्ता  एवं कोरोना मृतक दवे परिवार की चिकित्सा करके स्वय कोरोना संक्रमित करने  वाले डाक्टर दिलिप गुप्ता  ,उपचार लेकर स्वस्थ होकर  पुनः बड़नगर आ गयें हैं ।
बड़नगर शहर के लोगों नें तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया है, वहीं उन्होंने सभी के हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट की एवं  अभिवादन स्वीकार किया है ।


सनद रहे, उनके (डाक्टर गुप्ता) उपर बड़नगर पुलिस ने महामारी फैलाने का अपराध पंजीबद्ध किया हुआ है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा