सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाओं के उत्पादन पैकेजिंग परिवहन तथा विक्रय की अनुमति दी गई


वीरेंद्र ठाकुर


 उज्जैन । एडीएम आर पी तिवारी ने किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के निर्देश पर कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्पेंसिंग मेंटेन करते हुए बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के उत्पादन ,पैकेजिंग, परिवहन तथा विक्रय की अनुमति प्रदान की है । इस दौरान काम करने वाले कामगारों को सैनिटाइजर व मास्क आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इसी तरह सड़क व रेल द्वारा उर्वरक आपूर्ति, परिवहन ,बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज की ग्रेडिंग , रबी फसल की कटाई में प्रयुक्त होने वाले कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है . निजी खेतों पर श्रमिकों से रबी फसल की कटाई के दौरान भी सावधानियां बरतते हुए किसान फसल कटाई करा सकेंगे ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार