शहरों में पुलिस को लॉक डाउन करवाने के लिए पसीना छूट रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोग ही जाग्रत हो गयें आठ पहर चार घड़ी के लिए युवाओं की ड्यूटी लगाई


शहरों में पुलिस को लॉक डाउन करवाने के लिए पसीना छूट रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोग ही जाग्रत हो गयें आठ पहर चार घड़ी के लिए युवाओं की ड्यूटी लगाई


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l कोरोना नामक महामारी की दशहत इतनी खाये जा रही है लोगों को अपनी जान को खतरे से बचाने के लिए स्वयं आगे आना पड रहा है, एसा ही नजारा उज्जैन जिलें की जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत ओरडी के युवाओं का दिखाई दिया है यह ग्राम पंचायत भाटपचलाना से खरसौद कला को जोडने वाले मार्ग का मध्यस्थ गांव हैं । इस गांव के युवा विगत एक सप्ताह से आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्गों पर चौकसी बनायें बैठें हैं, हर बाहरी व्यक्ति से आने जाने का कारण पुछ परख कर रही है ।


आठ पहर चार घडी के लिए युवाओं की ड्यूटी लगाई हुई है ।


 


 इस कार्य उपस्थित 


 ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ,उप सरपंच नृसिंह परिहार तथा ग्राम कोटवार के साथ बिना किसी राजनीतिक पार्टी / वर्ग भेद के सभी युवाओ की अहम् भूमिका हैं


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार