शहर में 3 दिन में 11 नए कोरोना संक्रमित आए
2 रिपोर्ट और पॉजिटिव आई
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन lउज्जैन में कोरोनावायरस के संदिग्ध दो और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक आगर रोड के गांधीनगर के 67 वर्षीय वृद्ध की तथा आरडी गार्डी में चिकित्सक के परिजन जिनकी आयु 85 वर्ष है और जो इंदौर के रहने वाले हैं कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इंदौर के उक्त व्यक्ति यहां पर अन्य बीमारी का इलाज कराने आए हुए थे ।
उज्जैन में थम नहीं रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकडा, अब तक 27 पाॅजीटीव
उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कल शहर में एक साथ 7 मरीज मिलने के बाद आज सुबह डाॅक्टर सहित 2 और मरीज के कोरोना पाॅजीटीव होने की रिपोर्ट सामने आई है।
उज्जैन में नागौरी मोहल्ला, कोट मोहल्ला, जांसापुरा, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, अबर कालोनी के बाद अब गांधीनगर का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांधीनगर में एक व्यक्ति को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी। इस शिकायत के बाद उसका सैंपल लेकर उसे लैब भेजा गया। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक डाॅक्टर की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। इस प्रकार अब उज्जैन में 27 मामले पॉजिटिव के रूप में सामने आ चुके हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में लोगों को घरों में रहने की जरूरत है।
अब 3 मई तक लाॅक डाउन निर्देश हो गए हैं। पूरे मामले को लेकर फिलहाल जिला स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नई रणनीति बनाई जा रही है।
MP में 657 संक्रमित, मौत का आंकड़ा 50 के पार
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह संख्या 657 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें इंदौर से हैं। इनके अलावा, भोपाल में चार, उज्जैन में 6 , खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई। मध्यप्रदेश देश में ऐसा दूसरा राज्य बन गया है। जहां मौत का आंकड़ा 50 के पार चला गया है। महाराष्ट्र में 160 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें भी सिर्फ मुंबई में ही 100 लोगों की जान गई।