शहर के साथ-साथ गांवों में भी राशन की समस्या न आये यह सुनिश्चित किया जाये –संभागायुक्त

 


 


 


 



 


शहर के साथ-साथ गांवों में भी राशन की समस्या न आये यह सुनिश्चित किया जाये –संभागायुक्त


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन। संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्देश दिये कि शहर के साथ-साथ गांवों में राशन की समस्या न आये, यह सुनिश्चित किया जाये। गांवों में किराना दुकानों पर खाद्य सामग्री रहे, इस हेतु जिला पंचायत के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जाये।


बैठक में


निजी अस्पताल, भोजन वितरण, घर-घर सर्वेक्षण आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार के पास जारी न किये जायें।


 


बैठक में उपस्थित


आईजी  राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, जीएस डाबर, एसएस रावत आदि उपस्थित थे


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे