शासन का पालन करते हुए ग्रामीण जन गांव का रास्ता किया बंद

 


 


 



 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए हर जगह जागरूकता दिखाई जा रही है ऐसी ही बात उज्जैन जिले के 


घटिया तहसील के नागपुरा पंचायत के अजनोटी गांव जो कि


उन्हेल मार्ग महिदपुर मार्ग बड़नगर मार्ग से लगा हुआ है, यहां पर एक आम रास्ता लोगों ने बना रखा था, जो बाहरी लोग इस रोड से शॉर्टकट में निकलने का प्रयास कर रहे थे। गांव के सभी युवा साथियों ने मिलकर जिसमें  पंचायत, शासकीय-अर्ध शासकीय संस्थाओं तथा स्वयं सेवकों ने मिलकर रास्ता पूर्णता बंद कर दिया। इसमें बाहरी लोगों का आना-जाना 100′ बंद कर दिया है रास्ता, दो जगहों से बंद किया गया है। नागपुरा तरफ से तथा मऊखेड़ी तरफ से भी बंद कर दिया गया है और यहां पर दोनों स्थानों पर दो-दो प्रभारी प्रहरी समय-समय पर अपनी ड्यूटी देंगे तथा आने वाले लोगों को संपूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।


युवाओं द्वारा की गई इस पहल को प्रधानमंत्री मोदी के आदेशों का पालन, प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का पालन किया गया है, ताकि कोराना जैसी विश्व की महामारी का संक्रमण हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं आ सके।कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए हर जगह जागरूकता दिखाई जा रही है ऐसी ही बात उज्जैन जिले के घटिया तहसील में दिखाई दी।


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प