सेनेट्राइज युक्त होकर,कोरोना प्रभावित लोगों के संहयोग हेतु अन्न संग्रह-


 


(चुन्नीलाल परमार) 


 उज्जैन / विदित  ही हैं , विश्व व्यापी महामारी कोरोना नामक महामारी से,विश्व में हाहाकार मची हुई है , हर एक व्यक्ति अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न उपाय खोजते पायें जा रहें हैं,। सरकार अपनी अवाम की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं,ओर इस महामारी से बचने के लिए, सरकार को लाक डाउन भी करना पडा है ।


 लाक डाउन के कारण,कंई श्रमिक परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लग गया है ।


 शासन अपने स्तर पर कोई भूखा न रहे, इस हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है । शासन को संहयोग करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राम पंचायते अपने स्तर से अन्न संग्रह कर रही है, संग्रह अन्न जनपद सीईओ / अनु विभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को पंहुचाया जावेगा । इसी कडी में, ग्राम पंचायत मलोडा जनपद पंचायत बड़नगर जिला उज्जैन की ग्राम पंचायत मलोडा के सरपंच मदनलाल पाटिदार, सचिव भवंर सिंह राठौर ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव लोकेन्द्र टेलर ग्राम पंचायत सहाय दिनेशगुरवाडिया,विधायक प्रतिनिधि पवन प्रजापत, टीवी कलाकार एव समाज सेवक निलेष परमार, जितेन्द्र सिंह ढोडिया, वसूली पटेल प्रेम शंकर शर्मा,नागुसिह राठौर,ग्यान सिंह पंवार, कृष्णा चौधरी आदि ने स्वयं सेनेट्राइज होकर ग्राम मलोडा में लोगों से कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्न संग्रह किया, तथा ग्रामीण जनों को घर में रहने,मास्क लगाने एव हाथों को धोने, social/human distance ओर सेनेट्राइज रहने की हिदायतें भी दी


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार