प्रधानमंत्री का तीसरा संदेश 5 अप्रैल रात 9:00 बजे 9 मिनट घर की लाइट करें बंद

 



नई दिल्ली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज सुबह 9:00 बजे देशवासियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे घरों की लाइट बंद कर घर की बालकनी या छत पर दीपक प्रज्वलित करें, रोशनी करने हेतु आप टॉर्च या मोमबत्ती का भी उपयोग कर सकते हैं कम से कम 9 मिनट आपको कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु रोशनी कर प्रकाश पर्व मनाना है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी है कोरोना वायरस की साइकिलिंग को तोड़ने का जरिया है। विदित रहे कि प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के दौरान आज तीसरी बार देश को संबोधित किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को देशवासियों के साथ 12 मिनट का एक वीडियो मैसेज साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अब तक 9 दिन के लॉकडाउन में लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। इस रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। साथ ही मोदी ने ताकीद दी कि टॉर्च, दीये या मोबाइल की लाइट जलाते वक्त बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


देशभर में 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प