पहले चरण के लाॅक डाउन खत्म होने के पहले बुरी खबर1 दिन में 7 करोना पॉजिटिव मिले    

 


 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


पहले चरण के लाॅक डाउन खत्म होने के पहले बुरी खबर1 दिन में 7 करोना पॉजिटिव मिले


  


उज्जैन l में सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हडकम्प मच गया है।इनके नाम शब्बीर पिता शाहिद 75 साल निवासी बेगम बग, साजिद पिता शाकिर हुसैन 32 साल निवासी नागौरी मोहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 साल निवासी केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 निवासी क़मरी मार्ग, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 साल निवासी केडी गेट मनीषा पति जयंत 60 साल क़मरी मार्ग तथा जसिना बी पति रियाज़ अहमद 60 साल अमर पुरा तोपखाना।शामिल हैं।
इन्हें मिलाकर अब तक 25 कोरोना पेसेंट सामने आ चुके हैं।


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प