मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया


 वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन / अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 09 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 6.19 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-


लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 09 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 637 है। आज 09 अप्रैल तक 389 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 313 है। आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 14 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 0 है। इस तरह कुल 15 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 05 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 1094 है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प