मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, कलेक्टर शशांक मिश्र ने डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर आगे भी एहतियात बरतने को कहा

 



 


(विरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उज्जैन जिले में लॉकडाउन के साथ-साथ उज्जैन शहर में कर्फ्यू गत दिनों लगाया गया है। उज्जैन शहर के कोरोना संक्रमण में पॉजीटिव आने पर तीन मरीजों को आगर रोड सुरासा स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में गत दिनों भर्ती किये थे। इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर  शशांक मिश्र ने मेडिकल कॉलेज जाकर डिस्चार्ज हुए उज्जैन शहर के जान्सापुरा निवासी लगभग 30 वर्षीय निजाम अंसारी पिता मेहरूद्दीन, 23 वर्षीय गुलरेज पिता  कमालउद्दीन अंसारी एवं 17 वर्षीय सुश्री अलशिफ़ा पिता  कमालउद्दीन अंसारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई देते हुए उन्हें एहतियात बरतने को भी कहा है। डिस्चार्ज हुए तीनों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरना नहीं चाहिये, एहतियात एवं चिकित्सकों के इलाज से हम निश्चित रूप से कामयाब हुए। डिस्चार्ज होने के उपरान्त तीनों ने कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सकों की मेहनत से हम ठीक हुए हैं, वह साधुवाद के पात्र हैं। उज्जैन जिले में पहली कामयाबी हासिल चिकित्सकों एवं जिला प्रशासन एवं अन्य के सहयोग से मिली है।


कलेक्टर शशांक मिश्र ने डिस्चार्ज हुए तीनों को ठीक होने पर बधाई देते हुए कहा कि वे घर पर भी परिजनों से कुछ दिनों के लिये दूर रहें, कम से कम लोगों के सम्पर्क में आयें। डिस्चार्ज के पूर्व तीनों व्यक्तियों के परिजनों को चिकित्सक के द्वारा सामान्य निर्देश देते हुए बताया कि विशेषत: बुजुर्ग व बच्चों से हो सके तो न मिलें, घर पर मास्क का उपयोग करें, कहीं यात्रा न करें, अपने हाथों को बार-बार अच्छी तरह से साबुन-पानी से धोयें या सेनीटाइजर से साफ करते रहें, रोजाना पहनने वाले कपड़ों को गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर अच्छे से धोयें और तेज धूप में चार-पांच घंटे तक सूखने दें। अपने खाने के बर्तन अलग रखें और उपयोग उपरान्त इन्हें भी गर्म पानी से धोयें। पौष्टिक परन्तु आसानी से पचने वाला भोजन ग्रहण करें, भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें, मादक पदार्थों का सेवन एवं धुम्रपान नहीं करें, रात्रि में भरपूर आराम करें और समय से सोयें, प्रसन्न रहने का प्रयास करें और घर पर ही प्रसन्नचित रखने वाली गतिविधियों को करें, चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाओं को उचित तरीके से लें। कोरोना वायरस के विजेता हैं अत: दूसरों के लिये भी प्रेरणास्त्रोत बनें और समाज में इस महामारी की दहशत को कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस बीमारी से न घबराने और सावधानियां अपनाने के लिये प्रेरित करें। यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई नई परेशानी प्रकट होती है तो चिकित्सकीय परामर्श तुरन्त प्राप्त करें और अन्य किसी समस्या के लिये कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07612637501 और 2637515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ.आशीष सिंह ने बताया कि वे भर्ती मरीजों की सतत मॉनीटरिंग कर रहे थे और सुबह, दोपहर, शाम में तीन शिफ्ट में चिकित्सक एवं स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। डॉ.आशीष सिंह ने बताया कि तीनों मरीजों को 31 मार्च को भर्ती किया गया था और इनकी तीन बार जांचें करवाई गई थी। जांच उपरान्त इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज शनिवार 11 अप्रैल को दोपहर में डिस्चार्ज किया गया है और इन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अभी वर्तमान में तीन संदिग्ध मरीज हैं, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है और पांच मरीज पॉजीटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। डॉ.आशीष सिंह ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज उपरान्त उक्त तीनों व्यक्तियों से घोषणा/वचन-पत्र पर हस्ताक्षर करवाये हैं। डिस्चार्ज के अवसर पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के मरीजों की देखरेख में नोडल अधिकारी डॉ.आलोक सोनी, जिला अस्पताल के डॉ.केसी परमार आदि उपस्थित थे।


 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ.खंडेलवाल को


 


कलेक्टर  शशांक मिश्र ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली के अस्वस्थ होने के कारण उनकी अवकाश अवधि में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ.महावीर खंडेलवाल को सौंपा है। डॉ.खंडेलवाल स्वकार्य के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य भी करेंगे।


 


श्रीमती मुखर्जी को जिला पंचायत का प्रभार 


कलेक्टर  शशांक मिश्र ने अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को स्वकार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये हैं।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार