कोरोना से बचाव कार्यों में खर्च होगी विधानसभा विकास योजना की राशि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के निर्देश पर आदेश जारी

 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि कोरोना महामारी से निपटने, बचाव एवं रोकथाम के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग किया जा सकेगा। विधायकों की अनुशंसा पर कलेक्टर इस योजना की राशि का उपयोग कोरोना से बचाव संबंधी विभिन्न कार्यों में खर्च कर सकेंगे।


योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि इस राशि का उपयोग इन्फ्रा रैड थर्मामीटर, पीपीई किट्स, कोरोना टेस्टिंग किट्स, वेंटीलेटर, आइसोलेशन/क्वॉरेन्टाईन वार्ड बनाए जाने, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर्स अथवा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित अन्य स्वास्थ्य उपकरण खरीदने में करें। 


सामग्री निर्धारण के मापदण्ड लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार होंगे। क्रय की कार्रवाई विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। सामग्री के अभिलेख संधारण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अंकेक्षण की कार्रवाई राज्य शासन के नियमों के अंतर्गत कराया जाना आवश्यक होगा।


 


पुलिस महानिदेशक ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस के आचरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये


 प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक को परिपत्र जारी कर लॉकडाउन के दौरान पुलिस के आचरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मचारियों को दृढ़तापूर्वक ड्यूटी करना है, किन्तु उनके द्वारा किसी भी हालत में जनता अथवा अन्य अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने हाल ही कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि सभी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल को पर्याप्त रूप से ड्यूटी की समझाईश दें।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प