खाचरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता कर्फ्यू के दौरान 22 पेटी देसी शराब के साथ आरोपी वाहन के साथ गिरफ्तार।


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन/ खाचरोद/  एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीओपी अनुभाग खाचरोद के मार्गदर्शन में अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले के विरुद्ध मुहिम चलाकर लुसदवान फंटा से जीव क्रमांक एमपी 13 सी ए 1815 को जप्त और उसके अंदर भरी हुई देखी शराब की 22 पेटी 171 लीटर शराब कीमत एक लाख 81 हजार जप्त कर आरोपी मोहनलाल चंद्रवंशी कालू जी बांगरी की पुलिस तलाश कर रही है



 


थाना प्रभारी कुलवंत जोशी द्वारा चर्चा में बताया गया जब पुलिस कर्फ्यू के दौरान चेकिंग कर रही थी तब अचानक एक जीप आई चेकिंग पॉइंट पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जीप को रोकने की कोशिश की जीप लेकर भागने लगा तुरंत पुलिस ने पीछा किया और जीप को पकड़ा देखा अंदर अवैध शराब की तस्करी कर आरोपी मोहनलाल पिता कालू चंद्रवंशी पुलिस का वाहन देखकर भाग निकला मौके पर शराब से भरी गाड़ी पुलिस द्वारा ज़ब्त कर ली गई है।


इसमें महत्वपूर्ण भूमिका इनकी रही।


थाना प्रभारी खाचरोद कुलवंत जोशी सब इंस्पेक्टर केके द्विवेदी प्रधान आरक्षक अनिल गुर्जर हरिओम यादव आरक्षक मोहर सिंह मुकेश गोयल अजय चौहान महेंद्र हितेश हाडा।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प