खाचरौद जनपद से लगी जिले की सीमाएं सील
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन । जनपद पंचायत खाचरौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल ने बताया कि उनकी जनपद के ग्रामों से रतलाम जिले की सीमाओं पर कुल 15 स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा मार्गों को सील कर दिया गया है। इसी तरह जिले की विभिन्न जनपदों तराना, घट्टिया, महिदपुर, उज्जैन, बड़नगर जनपदों में भी विभिन्न जिलों से लगी हुई सीमाओं को सील कर दिया गया है।