कर्फ्यू के दौरान ऑटो  चालक की भलाई बनी पुलिस की कार्यवाही

 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l पुलिस जनता कर्फ्यू का उज्जैन में लोगों को पालन कराना शिखा भी रही है यदि कोई कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के नियम के विरुद्ध सड़क पर नजर आता उठाकर सीधे थाने पर ले जाकर करवाई कर देती है बिल्कुल सही इस समय पुलिस कर रही है।


एक ऑटो चालक भलाई करने पहुंचा उसके द्वारा उज्जैन अशोकनगर से रामघाट 8 से 10 महिलाओं को बिठा कर ले जा रहा था तभी माधव नगर के सब स्पेक्टर तरुण कुरील अपनी टीम के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे उनको एक लोडिंग रिक्शा 8 से 10 महिला बिठाकर जाते दिखी तुरंत अपनी गाड़ी ऑटो चालक के पीछे लगाई और ऑटो चालक ऑटो के साथ थाने पर लाकर कार्रवाई कर दी।इस समय उज्जैन पुलिस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के नियम का पालन कराना भी जनता को शिखा रही है।
उनकी टीम के साथ प्रधान आरक्षक संतोष राव आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी मौजूद थे


 


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇👇https://youtu.be/YfBojb3m7t8


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे