करौंदिया में अब करोना जैसी महामारी नहीं जमा पाएगी पांव पंचायत हुई सक्रिय करोना से बचने के बताएं उपाय

 



 


(संपादक की कलम से) 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन/ जिले की  जनपद पंचायत खाचरोद की ग्राम पंचायत करौंदिया  मैं अब कोरोना जैसी महामारी नहीं जमा पाएगी पांव पंचायत हुई सक्रिय उज्जैन जिले में अब तक करोना से 15 पॉजिटिव की संख्या हो गई और पांच की मृत्यु हो गई अब जिले के अधिकतर पंचायत कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं करौंदिया पंचायत 


सरपंच महेंद्र सिंह सचिव नारायण सिंह सिसोदिया  द्वारा बताया कि महामारी जैसी वैश्विक बीमारी से बचने के लिए


पंचायत हर स्तर पर प्रयास कर रही है साथी कोई भी बाहरी व्यक्ति और जरूरतमंद लोगों को खाने की व्यवस्था और मास्क वितरण किए जा रहे बुधवार को गांव मैं सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है साथी ग्रामीणों से अपील की की सार्वजनिक स्थानों पर फालतू ना बैठे और सर्दी खांसी बुखार जैसी कोई समस्या होने पर तत्काल जांच कराई जाए


 



सचिव नारायण सिंह सिसोदिया ने कहा


लोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुनगुना पानी नींबू दूध हल्दी आदि का सेवन करें ग्रामीणों से 1 मीटर का फासला रखने एवं चेहरे पर मार्क्स लगाने एवं बार बार हाथ धोने की बात कही


सचिव नारायण सिंह सिसोदिया ने कहा


कि करोना जैसी महामारी का बचाव ही उपचार है इसलिए स्वास्थ्य केंद्र के निर्देशों का पालन करें एवं घर में ही रहे बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की भी समस्या हो तो संपर्क करें


नारायण सिंह सिसोदिया


ग्राम पंचायत सचिव करौंदिया


9977664472


इस मौके पर उपस्थित


सरपंच महेंद्र सिंह देवड़ा सचिव नारायण सिंह सिसोदिया सहायक सचिव लाखन सिंह पिपावत एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुबाला जाट आशा कार्यकर्ता संगीता बाई ग्राम पंचायत करौंदिया ग्राम करौंदिया ग्राम लसूडिया चुवड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु इंगले



Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा