कंस्ट्रक्शन लेबर एवं मकानों के निर्माण में लगी हुई लेबर अथवा चौकीदार को एक माह का पारिश्रमिक एडवांस देने के निर्देश

(अरुण ठाकुर) 


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी। शशांक मिश्र ने कहा है कि उज्जैन शहर में कई कंस्ट्रक्शन साइट एवं विभिन्न कालोनियों में नए बन रहे मकानों पर चौकीदार सह श्रमिक झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं। कर्फ्यू व लॉक डाउन के कारण इनको काम मिलना बंद हो गया है। ऐसे मजदूर परिवारों को पेट भरने की दिक्कत निकट भविष्य में हो सकती है ।


 कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार, मकान मालिक व बड़े कॉन्टैक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि यह उनका दायित्व है कि वे इन मजदूर परिवारों को भूखा न रहने दें ।इसलिए इन सभी को एक माह की अग्रिम मजदूरी का भुगतान संबंधित ठेकेदार, मकान मालिक को अनिवार्य रूप से करना होगा। यदि कहीं से शिकायत आती है कि ऐसे चौकीदार भूख से परेशान हो रहे हैं तो संबंधित कॉन्टेक्टर एवं निर्माणाधीन मकान के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । कलेक्टर ने ऐसे सभी मजदूर परिवारों को सहायता दिलवाने के लिए श्रम अधिकारी श्रीमती मेघना भट्ट को निर्देशित किया है । इस सम्बंध में कोई भी श्रमिक कंट्रोल रूम नंबर 7724896549 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प