कलेक्टर का अनुरोध - घरों के अतिसंवेदनशील सदस्यों की जानकारी प्रशासन को दें, 15 मार्च से अभी तक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाएं

 


 



कलेक्टर का अनुरोध - घरों के अतिसंवेदनशील सदस्यों की जानकारी प्रशासन को दें, 15 मार्च से अभी तक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाएं


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्र ने सभी उज्जैन वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील बीमारियों से ग्रसित अपने घर के सदस्यों की जानकारी प्रशासन को दें ।सभी 15 मार्च से लेकर अभी तक की अपनी कांटेक्ट हिस्ट्री को भी बनाएं। 


कलेक्टर ने अपील की है कि कांट्रेक्ट हिस्ट्री से आम जन को तवरित और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है।


इन प्रयासों में हम एक प्रयास यह भी कर रहे हैं कि जो लोग कोरोना के लिहाज से अति संवेदनशील हैं उनकी जानकारी प्रशासन को सही समय पर मिल जाए। यदि किसी के घर में कोई सदस्य या आसपास रहने वाले कोई अन्य व्यक्ति ब्लड प्रेशर, लंग्स डिसऑर्डर, अस्थमा या अन्य कोई घातक बीमारी से ग्रसित है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें। साथ ही सभी अपने बुजुर्ग और ऐसे सदस्यों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें ज्यादा लोगो से मिलने न दे । 


इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा


है कि उज्जैन शहर एवम अन्य नगरों के निवासी15 मार्च से लेकर अभी तक जिन जिन व्यक्तियों से मिले हैं उसे किसी कॉपी या पेज में लिख कर रखें। इस तरह बनाई हुई कांटेक्ट हिस्ट्री से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और इलाज के दौरान त्वरित समुचित स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प