इस वक्त की बड़ी खबर नागदा में करोना वायरस से एक युवक पॉजिटिव पाया प्रशासन हुआ अलर्ट

 



 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन/ जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है। कल उज्जैन में दो नए मरीज मिलने के बाद आज नागदा मे एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिससे उज्जैन जिले में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार 4 तारीख की शाम को नागदा के एप्रोच रोड़ के पीछे, नई दिल्ली क्षेत्र निवासी मोहसिन पिता अनवर उम्र 22 वर्ष  को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी। अनवर के पिता उसे शासकीय अस्पताल लेकर गए यहाँ उसे प्राम्भिक जांच के बाद 4 तारीख को ही उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। स्वास्थ विभाग अधिकारी अनसूया गवली द्वारा जानकारी देते हुए बताया मोहसिन पिता अनवर हुसैन निवासी जवाहर मार्ग नागदा की रिपोर्ट रात 12:00 बजे पॉजिटिव आई है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जानकारी जुटाने में लगे हैं किसके संपर्क में था और कैसे पॉजिटिव कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ नागदा जवाहर मार्ग क्षेत्र जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिबंध कर दिया


उक्त युवक 2 अप्रैल को इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा था
पॉजिटिव युवक के परिवार के 9 सदस्य को भी आइसोलेट किया गया है


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प