ग्रामीण क्षेत्रों में साग, सब्जी,फल, दुध, छाछ ,दंही, घी सस्ता, किराना वस्तु महंगी
उज्जैन /कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए शासन द्वारा लगाये गये लाक डाउन का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सहज दृष्टि गोच र हो रहा है, दुकानदार स्वयं human distance का पालन कर रहे हैं ओर साफ सफाई मास्क , हाथो पर दस्ताने पहने रहते हैं ।
किसानों द्वारा उत्पादित वस्तु जैसे साग सब्जी फल दुध छाछ दंही घी काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रही है
परम दैनिक उपयोग में आने वाली किराना घरेलू उपयोगी वस्तु की भरपाई ओर उपलब्धता फुटकर व्यापारी करवा रहे हैं ,सामग्री सब डीलरों से प्राप्त करने में फुटकर व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है,जिसके कारण वस्तु मंहगी होंने के काफी आसार उत्पन हो ही जाते हैं , शासन को चाहिए की, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित, किराना दुकानदारों तक, किराना वस्तु पहुंचाने हेतु ,पेडी पहुंच व्यवस्था सुनिश्चित की जावे,ताकि बडती दरे स्थिर रह सकें । कंही कंही महंगी वस्तु बेचने के समाचार भी प्राप्त हो रहें हैं
धुम्रपान की वस्तुओं के दाम आसमान छूने की जानकारी भी मिल रही है ।
लेखक चुन्नीलाल परमार