ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है सोशल डिस्टेन्स का पालन, एहतियात बरत रहे हैं मिनी बैंक संचालक भी
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है सोशल डिस्टेन्स का पालन, एहतियात बरत रहे हैं मिनी बैंक संचालक भी
(चुन्नीलाल परमार )
उज्जैन lसोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने के लिए , पुलिस प्रशासन को शहरी क्षेत्रों में नुरा कुश्ती करते सहज देखा जा रहा है, वहीं लाक डाउन को लागू करवाने के लिए भी जद्दोजहद करना पड रही हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजन बीना बल के ही इसका पालन कर रहे हैं ।
भाटपचलाना बड़नगर तहसील का सबसे बडा ग्रामीण बाजार हैं
इस ग्रामीण बाजार से लगभग पचास गांव लगते हैं, प्रशासन इतना चौकस हैं की व्यापारियों द्वारा आयातित किराना वस्तु को भी बिना तब्दीश के दुकानों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है,। तब्दीश में विशेष धुम्रपान की सामग्री को रोकना हैं जो शासन द्वारा प्रतिबंधित हैं । मिनी बैंक संचालक मनीष चौरसिया ने बकायदा सोशल डिस्टेन्स के लिए घोषित दूरी अनुसार उप भोक्ताओ को खडा करने के लिए गोल घेरे चिन्हाकितं किये गये हैं ।
पुलिस भी आम जनों को मुंह पर मास्क लगाने के लिए सौजन्य सलाह देते पाई गई है ।