गेहूॅ उपार्जन में शिकायत/समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना गेहूं उपार्जन कार्य को आगामी एक सप्ताह के लिए बढ़ा
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन । आज 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित विडियों कांफ्रेसिंग में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुयें
उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन कार्य को आगामी एक सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है।
पुर्व में गेहूॅ खरीदी 15 अप्रेल 2020 से प्रारंभ किया जाना था। गेहूॅ उपार्जन का कार्य की तिथी की सूचना से किसानो को पृथक से सूचित किया जावेगा। किसानों भाईयो के लिये गेहूॅ उपार्जन के दौरान किसी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर उसके निराकरण करने तथा समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिये ओमप्रकाश गुप्ता उपायुक्त सहकारिता जिला उज्जैन के प्रभार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भरतपुरी उज्जैन को जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम
दूरभाष नम्बर( 0734-2526194 )स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी:-
1- कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2526194 ।
2- कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर पंजी का संधारण किया जाए एवं कर्तव्यस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिदिन उपस्थिति भी संधारित करेंगे।
3- कन्ट्रोल रूम उपार्जन अवधि तक प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चालु रहेगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का रिकार्ड संधारण करेंगे।
4- कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को संबधित नोडल अधिकारी, संबंधित विभाग कार्यालय को प्रेषित कर निराकरण किया जावे तथा गंभीर सूचना/शिकायत होने की दशा में तत्काल संबंधित सक्षम अधिकारी को दूरभाष पर सूचित करेंगे। संबंधित विभाग सहाकारिता, नाॅन, मार्कफेड, वेयर हाउस, खाद्य, राजस्व एवं अन्य कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों/समस्याओं/अव्यवस्थाओं का उचित निराकरण यथासमय कराने का दायित्व संबंधित विभाग जिला प्रमुख का होगा।
5- पंजीकृत कृषकों को उनके उपार्जन केन्द्रों के बारे में सूचित करते हुए कोरोना वायरस (covid-19) से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी देंगे एवं एसएमएस प्राप्त होने पर ही उपार्जन केन्द्र पर पहुँचने हेतु सुझाव देंगे।