देवास एसडीएम के वाहन से प्रसूता को भेजा अस्पताल।


 


देवास / उज्जैन चौराहा के पास निवासरत एक प्रसूता महिला के लिए कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने मानवीय पहल की। प्रसूता महिला को अस्पताल जाना था और मौके पर कोई वाहन सुविधा भी नहीं थी। एक महिला ने मौके पर आकर अपनी पीड़ा चौराहे पर ही मौजूद कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय को बताई, तो उन्होंने तुरंत एसडीएम अरविंद चौहान की गाड़ी भेजी और प्रसूता को अस्पताल तक छुड़वाया। दरअसल शनिवार सुबह सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी उज्जैन चौराहा पर लॉक डाउन का पालन नहीं करने व अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने अपने घर में प्रसूता महिला के होने की बात बताई और उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए वाहन होने की असमर्थता जताई। महिला की समस्या देख कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने तुरंत एसडीएम की गाड़ी भेज महिला की मदद की। उन्होंने महिला के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।



Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार