बेवजह घूमना पड़ा महंगा लॉक डाउनलोड में घूमते आधा दर्जन लोगों को चिमनगंज पुलिस ने पकड़ा।



वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन ।चिमनगंज थाना पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान शहर में बेवजह घूमते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर पुलिस  ने थाने ले जाकर उनसे उठक -बैठक लगवाई तथा हाथों में मैं समाज का दुश्मनों की तख्ती थमाई।
शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन मैं शासन प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने -अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित करने के साथ ही लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुओं की सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं। बावजूद इस भीषण संकट के दौर में समाज के कुछ दुश्मन लॉक डाउन के दौरान


बेवजह सड़कों पर घूम कर संक्रमण को आमंत्रित करने में लगे हैं।


जिन को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू की इसी कड़ी में चिमनगंज थाना पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर थाने ले गई तथा उनसे उठक बैठक लगाने के साथ ही बुलवाया कि हम समाज के दुश्मन हैं।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार