बड़नगर अजाक्स संघ द्वारा मनाया गया अनूठे तरीके से डाक्टर भीम राव अम्बेडकर साहब का जन्म दिन ।

 



बड़नगर अजाक्स संघ द्वारा मनाया गया अनूठे तरीके से डाक्टर भीम राव अम्बेडकर साहब का जन्म दिन ।


 


उज्जैन lबड़नगर l देश ही नहीं, दुनिया के सो देशों से भी अधिक देशों में आज डाक्टर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिन अपने अपने अंदाज़ में मनाया गया है ।, महानगरों से लगाकर कस्बों में ओर गांव की गलियों में भी आज के दिन बाबा साहब को बडे आदर के साथ याद किया जाता हैं ।


हमारे देश में भी बाबा साहब का जन्म दिन ,लोक सभा राज्यसभा ओर विधान सभा विधान परिषदों में भी बडी धुम धाम से मनाया जाना सुनिश्चित था, किन्तु कोरोना नामक महामारी के कारण पूरे भारत वर्ष में, कार्यक्रम में तब्दीली बाबा साहब के अनुयायी द्वारा स्व विवेक से देश ओर देश की अवाम के हीत में की हैं ।


बाबा साहब के अनुयायी किसी जाती धर्म विशेष के लोग ही नहीं है,उनके वे सब अनुयायियों में शुमार हैं जो नारी शिक्षा को महत्व देते हैं, लिंग/जाती/वर्ग/धर्म भेद विहीन सभी को समान रोजगार शिक्षा का अवसर देते है


संविधान  ओर प्रजातंत्र को सम्मान ओर संरक्षण ।


 संघ के अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय,जिला महा सचिव पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में- उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान,जगदीश अजमेरिया, हरिवश पथरोड, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान, सतीश कटारिया, संजेश गौसर,हीरालाल सोनारतिया,दिनेश मालवीय,कैलाश सोलंकी,रमेश चौहान द्वारा स्वयं को पूर्णतः सेनेट्राइज आवरण स्प्रे करके,लाक डाउन एवं social/human distance का पालन करते हुए, साधारण रीति से बाबा साहब का जन्म दिन मनाया गया ।


सर्व प्रथम अंबेडकर चौराहे पर डाक्टर अंबेडकर साहब के प्रतीक पर फूल माला अर्पित की गयी,पश्चात क्षेत्रीय विधायक मुरली मोरवाल एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल एसडी ओपी बामनिया नगरपालिका सीएमओ को भी पुष्प गुल दस्ते भेंट कर बाबा साहब के जन्मदिन में भावनात्मक रूप से शरीक किया गया ।


 


सम्मानित किया गया,कोरोना से लडकर हमें सुरक्षित रखने वाले योद्धाओं को


 


बड़नगर अजाक्स संघ द्वारा कोरोना नामक महामारी से लडकर शहर ओर बड़नगर तहसील की समस्त अवाम को सुरक्षित रखने वाले स्वास्थ्य विभाग/पुलिस विभाग/नगरपालिका के सफाई कर्मचारीयो को भी पुष्प गुलदस्ते भेंट कर उनका सम्मान किया गया है ।


चेक पोस्ट पर जहां भी बड़नगर क्षेत्र में पुलिस बल लगा था वहां पर संघ द्वारा पुलिस बल का स्वागत किया गया, साथ ही शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सक स्टाफ को भी पुष्प गुलदस्ते से सम्मान किया गया ।


लेखक चुन्नीलाल परमार


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे